23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह से 14 वर्ष के बाल श्रमिकों से कार्य कराना दंडनीय अपराध

बाल श्रम के विरुद्ध विभिन्न स्थलों पर प्रभात फेरी निकाली गयी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

औरंगाबाद शहर. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को श्रम विभाग द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाल श्रम के विरुद्ध विभिन्न स्थलों पर प्रभात फेरी निकाली गयी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस क्रम में राजकीय महिला प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रम अधीक्षक, महिला आइटीआइ प्राचार्य, श्रम कल्याण समिति के सदस्य, तरक्की स्वयंसेवी संस्थान के संयोजक मिनहाज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में बाल श्रम निषेध विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बाल श्रम निषेध संबंधित शपथ ली. श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि छह से 14 वर्ष के बाल श्रमिकों से कार्य कराना दंडनीय अपराध है जिसके दोषी नियोजकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम विनियमन अधिनियम अंतर्गत 20 हजार से 50 हजार रुपये जुर्माना अथवा दो वर्ष के कारावास का प्रावधान है. कार्यक्रम में ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से श्रमिकों को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक किया गया एवं बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड संबंधित निबंधन एवं कल्याणकारी योजनाओं जैसे मातृत्व लाभ, मृत्युहित लाभ, नकद पुरस्कार, विवाह वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न पंचायतों से आये श्रमिकों को एक दिन के मार्ग व्यय एवं मजदूरी का भुगतान किया गया. जिले को बाल श्रम से मुक्ति दिलाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel