भारतमाला परियोजना की भूमि अधिग्रहित में धांधली
प्रतिनिधि, देव.
देव प्रखंड के बरंडा रामपुर में भारत माला परियोजना में भूमि अधिग्रहित के दौरान रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में बैठक हुई. सभा का संचालन रणजीत कुमार मेहता ने किया. जिला पार्षद सुरेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र मेहता, दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नकुल मेहता, अवधेश शर्मा, सरवन शर्मा, उमेश ठाकुर, नीतीश मेहता, रामराज ठाकुर, प्रभु मेहता, शंभू मेहता, गौतम प्रजापति, गिरजा बैठा, चंदन शर्मा, हरिशंकर महतो, बबन महतो, धर्मेंद्र मेहता, डोमन महतो, रंजय प्रजापत इत्यादि किसानों ने यह निर्णय लिया कि अगर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है