22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा(आर) की नव संकल्प सभा को एतिहासिक बनाने में जुटे नेता: कार्यकर्ता

AURANGABAD NEWS.लोजपा(रामविलास) की बैठक सिंचाई विभाग के आइबी में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें गया जी में 26 जुलाई को आयोजित नव संकल्प सभा की तैयारी पर चर्चा की गयी.

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

लोजपा(रामविलास) की बैठक सिंचाई विभाग के आइबी में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें गया जी में 26 जुलाई को आयोजित नव संकल्प सभा की तैयारी पर चर्चा की गयी. कहा गया कि नव संकल्प सभा भव्य व एतिहासिक होगी. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस प्रखंड से भाग लेने जायेंगे. लगभग तीन सौ वाहनों से नव संकल्प सभा में भाग लेने के लिए गया जी जाने की तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ओबरा विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा को 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से की. पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है.कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र से डॉ प्रकाश चंद्रा पार्टी के प्रत्याशी बनें. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मिशन को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं. मौके पर पार्टी की महिला प्रकोष्ठ जिला प्रखंड अध्यक्ष मंजू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी ,राजेंद्र कुमार ,जयराम पासवान ,जितेंद्र कुमार चौधरी ,चंदन कुमार ,ललन पासवान ,सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

दो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा के समक्ष दो लोगों ने लोजपा(रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की. बताया गया कि जाटा बिगहा निवासी अशोक कुमार और चंदन कुमार ने सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण कराते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नक्शे कदम पर चलते हुए जात-पात के भेदभाव से अलग केवल मानवता की सेवा के लिए अपनी राह बनानी है. हम लोगों ने यही माना है कि किसी को भी सम्मान उसके चरित्र और आचरण के आधार पर देना है, न कि जाति धर्म या धन बल के आधार पर. व्यक्ति का चरित्र और उनके सेवा कार्य से ही लोग उन्हें आने वाले समय में सम्मान देते हैं और उन्हें याद रखते हैं.

स्था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel