24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदनपुर में सांप के काटने से अधेड़ की मौत

बारिश के मौसम में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटना

बारिश के मौसम में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटना

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

मदनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में विषैले सांप के काटने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी चैतन रिकियासन के रूप में हुई है. घटना बुधवार की अहले सुबह की है. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र सत्येंद्र रिकियासन ने बताया कि मंगलवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर घर में सोया हुआ था. पिता चैतन भी अपने कमरे में सोए थे. मैं बुधवार की अहले सुबह उठकर बधार की तरफ खेत देखने जा रहा था. कुछ देर बाद सूचना मिली कि पिता को विषैले सांप ने काट लिया है. सूचना पर आनन-फानन में घर पहुंचा और अपने पिता का हाल जाना. उन्होंने बताया कि एक सांप हाथ में काट लिया है. इसके बाद चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद सदर अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. जब सदर अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, अस्पताल में चैतन की मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. काफी देर तक अस्पताल चीत्कार से दहलता रहा. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया.गांव में पसरा मातम

इधर, घटना की सूचना पर दक्षिणी उमगा पंचायत के वार्ड सदस्य अनिल यादव, समाजसेवी कमलेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. अनिल यादव ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से था. उनका एक ही बेटा है. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की बात कही है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel