मदनपुर प्रखंड के चंदौली गांव में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से हुई घटना औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के चंदौली गांव में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय राइस मिल संचालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सरजू मेहता के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह गुरुवार को अपने राइस मिल पर गये थे, जहां पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. टूटकर गिरी तार को देख नहीं सके और किसी तरह उसकी चपेट में आ गये. तार की चपेट में आने के कारण वे झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने जब उन्हें बिजली करेंट की चपेट में आकर झुलसते देखा तो किसी तरह कनेक्शन काटकर उन्हें अलग किया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी व शव परिजनों को सौंप दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सरजू प्रसाद मेहता विगत कई वर्षों से चंदौली गांव में ही राइस मिल को संचालित करते थे. राइस मिल के अलावे उनके द्वारा आटा मिल व तेल मिल का भी संचालन किया जाता था. मृतक के दो बेटे और बेटियां है. सभी बच्चों की शादी हो चुकी है. इधर, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य शंकर यादवेंदु ने बिजली विभाग के कर्मियों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ठीक ढंग से बिजली का काम नहीं कराया जाता है, जिसके कारण आये दिन पोल से तार टूटकर गिरते हैं और चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है. पूर्व में भी मदनपुर इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जर्जर तार को पोल से दुरुस्त करने तथा मृतक के आश्रितों को मुआवजा की राशि दिलाये जाने की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिजली करेंट की चपेट में आने से मदनपुर के चंदौली गांव के एक वृद्ध की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है