औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के एडिटोरियम हॉल में सोमवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार सिंह को एनसीसी बटालियन द्वारा सम्मानित किया गया. उनके सम्मानित से रेडक्रॉस में हर्ष का माहौल है. सुरेश सिंह ने बताया कि सोमवार को सिन्हा कॉलेज में एनसीसी कैडेटों को ट्रेनिंग दिया जाना था, जिसमे औरंगाबाद, गया, नवादा, अरवल सहित कई जिलों से एनसीसी कैडेट आये थे. सिन्हा कॉलेज में दस दिनों का कैंप लगाया गया है. सोमवार को सुरेश सिंह ने लगभग 600 कैडेट को ट्रेनिंग दी. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत फर्स्ट एड, सीपीआर, रक्त स्त्राव, फ्रैक्चर, ड्रेसिंग बैंडेज, हताहतों को अस्पताल पहुंचाने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद एनसीसी के पदाधिकारियों द्वारा सुरेश सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सुरेश सिंह वर्ष 2003 से रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद में आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी तरह के प्रशिक्षण देते आ रहे है. वे औरंगाबाद जिले के साथ-साथ, गया, नवादा, पटना, रोहतास सहित झारखंड के टाटा जैसे बड़ो शहरों में प्रशिक्षण दे चुके हैं. प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विभिन्न जगहों पर भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि बेरोजगारों को आपदा प्रबंधन से सबंधित प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि भविष्य में आगे चलकर कोई भी अप्रिय घटना न घटें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है