10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
औरंगाबाद नगर.
13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेटों को योगा के बाद अनुशासन के साथ ड्रिल करायी गयी. इसके बाद डॉक्टर भीम सिंह ने सभी कैडेटों को सोशल सर्विस करने के लिए मोटिवेट किया और बताया कि सोशल सर्विस हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है. इसके साथ ही एआरओ गया की टीम की ओर से सभी कैडेटों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बताया गया. संबोधन में भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विशेष रूप से सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अवगत कराया गया. इसके बाद पीआइ स्टाफ की ओर से सभी कैडेटों को सैन्य संगठन में इन्फेंट्री बटालियन, कंपनी और सेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में उदाहरण के साथ जानकारियां दी गयीं. इसके बाद संध्या में सभी बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन किया गया है. मौके पर बटालियन एवं कॉलेज के समस्त सैन्य और असैन्य कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है