बहुद्देशीय भवन में पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दे उठे मदनपुर. मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक का संचालन बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने किया. बीडीओ ने बैठक में जानकारी दी कि पंचायत सचिव अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सक्षम अधिकारी हैं. पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, वार पंचायत के मुखिया शिवपूजन राम ने कहा कि सोलर लाइट कंपनी द्वारा पंचायतों में लगा तो दिया गया है पर एक दिन भी नहीं जली है. जब कंपनी से शिकायत की जाती है तब उसके द्वारा कोई जबाब नही दिया जाता है. खिरियावां के वार्ड नंबर आठ में नल का जल काम नहीं कर रहा है. मदनपुर पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि सदन में सवाल तो उठाया जाता है पर कार्रवाई नहीं होती है. दशवतखाप में पानी की समस्या है.उतरी उमगा में नल का जल बेकार हो गया है.
स्वच्छताग्रहियों को नौ महीने से नहीं मिला मानदेय
चेई नवादा पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह ने कहा कि घर-घर कचरा उठाव करने वाले स्वच्छता अभियान में लगे स्वच्छताग्राहियों को नौ माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है.बनियां पंचायत के पडरावां रोड बदहाल है. एक ही यह रोड़ है जिससे होकर 20 गांवों के लोग आते जाते हैं. रोड की जल्द मरम्मत करायी जाये. इफको प्रबंधक पर एक पंचायत समिति सदस्य ने आरोप लगाया कि किसानों को दो बोरा खाद लेने पर एक बोतल नैनों यूरिया दिया जाता है. जिससे किसानों को आर्थिक रुप से क्षति हो रही है. पलकिया टोले झगरु बिगहा में स्थित बासा बिगहा पलकिया रोड़ में गड्डे उभरा हुआ है, जिसमें पानी का जमाव है. इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है जबकि रोड निर्माण कार्य के लिए योजना लिया हुआ है. बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया है. बैठक में सीओ मो अकबर हुसैन, बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा,बीईओ संजीव कुमार सिंह, विद्युत जेई राकेश कुमार राम, बीएओ सुरेंद्र राम, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार अकेला, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, मुखिया संजय यादव, विवेक कुमार गुप्ता सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है