ओबरा.
प्रखंड के कारा मोड़ के व्यवसायी व युवाओं ने अनियमित आपूर्ति के खिलाफ गुरुवार को बिजली विभाग के विरुद्ध आक्रोश जताया. टुनटुन यादव, रघुनाथ सिंह, अमिताभ कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रणव कुमार, मो नासिर अंसारी, अर्जित कुमार, कुंदन कुमार, रविंद्र कुमार चौधरी, सुजीत यादव सहित अन्य लोगों का कहना था कि राज्य सरकार ने जब से 125 यूनिट बिजली माफ करने की घोषणा की है तब से बिजली विभाग द्वारा अक्सर आपूर्ति बाधित किया जा रहा है, जिसके कारण व्यवसायी वर्ग के लोगों के साथ-साथ विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन बिजली की कटौती हो रही है. कब सप्लाई दी जा रही है और कब काट दी जा रही है यह पता भी नहीं चल पा रहा है. बिजली जरूरत की चीज बन गयी है. समय पर बिजली नहीं रहने से व्यवसायियों को नुकसान उठान पड़ रहा है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कई बार अनियमित आपूर्ति पर ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. उक्त लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि विभाग सुधार नहीं लाती है, तो तमाम लोग एकजुट होकर पावर सब स्टेशन ओबरा के समीप धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. इधर, इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता मिहिर कुमार उपाध्याय ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. मौसम अक्सर खराब होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. बिजली विभाग पूरी तरह उपभोक्ताओं का बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है