प्राथमिकी दर्ज, छोटा भाई बना आरोपित
रफीगंज.
रफीगंज थाना क्षेत्र के बुजुर्ग गांव के तालाब के समीप दिलीप कुमार के खेत में जहरीला पदार्थ डाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली कि 25 दिन पूर्व धान का बिचड़ा डाला गया था. जहरीला पदार्थ से धान का बिचड़ा जल गया. किसान दिलीप कुमार ने इस मामले में थाने में आवेदन देते हुए अपने छोटे भाई वरुण कुमार को आरोपित बनाया है. आवेदन में बताया है कि 10 वर्ष पूर्व भी खेती में बाधा पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूर को उसके भाई ने धमकाया था. थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है