22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोजेक्ट आधारित गतिविधि जरूरी : बीइओ

प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत अंबा में कार्यशाला का आयोजन

प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत अंबा में कार्यशाला का आयोजन अंबा. प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत बीआरसी कार्यालय अंबा में गुरुवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ सुशील कुमार रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट आधारित गतिविधि जरूरी है. प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सीखने में काफी सहूलियत होती है. वहीं बच्चे स्थायी रूप से सीखते हैं. उन्होंने पीबीएल के लिंक पर प्रोजेक्ट और एमआइपी शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस कार्य में प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्य संजीत कुमार, आराधना दीक्षित, अनिमेष कुमार व पप्पू कुमार मिडिल स्कूल में विज्ञान व गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को टेक्निकल सपोर्ट करेंगे. कार्यशाला में प्रखंड टेक्निकल टीम विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक शामिल हुए. जिला टेक्निकल टीम के चन्द्रशेखर प्रसाद साहु व राजीव रंजन सिंह ने कार्यशाला के दौरान कई आवश्यक जानकारी दी. छठी से आठवीं कक्षा तक गणित व विज्ञान विषय का प्रोजेक्ट हर माह पूर्ण करना जरूरी है. तकनीकी जानकारी के अभाव होने से कई शिक्षक प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण नहीं कर पाते हैं. हमें ऐसे शिक्षकों को सपोर्ट कर प्रोजेक्ट को फाइनल सबमिट कराना है. कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा पीबीएल से जुड़े तकनीकी समस्या के बारे में कई सवाल पूछा गया, जिसका समाधान टेक्निकल टीम के द्वारा बताया गया.

इंस्पायर अवार्ड के लिए सभी स्कूल के बच्चे करेंगे नॉमिनेशन

कार्यशाला के दौरान इंस्पायर अवार्ड में नॉमिनेशन करने पर भी चर्चा की गयी. जिला टेक्निकल टीम के सदस्यों ने कहा विज्ञान में रुचि रखने वाले बच्चों को कि इंस्पायर अवार्ड के लिए आइडिया नॉमिनेशन के लिए प्रेरित करें. अवार्ड के लिए कक्षा छह से 12 वीं तक के बच्चों के विज्ञान से जुड़े आइडिया अपलोड किया जाता है. सभी विद्यालय से पाँच बच्चों का आइडिया अवार्ड के लिए अपलोड किया जाना है. आइडिया सेलेक्ट होने पर बच्चे को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों से आइडिया अपलोड करना अनिवार्य है.

प्रखंड टेक्निकल टीम के सदस्यों को आवंटित किया गया संकुल

कार्यशाला के दौरान प्रखण्ड टेक्निकल टीम के सदस्यों को संकुल भी आवंटित किया गया. इस क्रम में संजीत कुमार को बैजाबिगहा, झखरी, तेलहारा, बैराव व चिंतावन बिगहा संकुल, आराधना दीक्षित को डुमरी, किशुनपुर, गंगहर, रिसियप व कुटुम्बा संकुल, अनिमेष कुमार को चौखड़ा, तुरता, अम्बा, महाराजगंज व पिपराबगाही तथा पप्पू कुमार को दधपा, कुसुमा बसडीहा, घेउरा, पोला गोरडीहा, खैराजीवा बिगहा संकुल आवंटित किए गए. कार्यशाला में संकुलवार समूह बनाकर तकनीकी समस्या का निवारण किया गया. टेक्निकल टीम के सदस्य अपने संकुलाधीन हेडमास्टर व गणित एवं विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को अनिवार्य रूप से टेक्निकल सपोर्ट देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel