अंबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, एमएलसी ने जगाया उत्साह अंबा. वर्तमान परिवेश में कुटुंबा विधानसभा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है. कुटुंबा विधायक राजेश कुमार द्वारा किये गये बेहतर कार्य एवं पार्टी के निष्ठा को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गयी है. विधानसभा चुनाव में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर है. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को तत्पर रहने की जरूरत है. ये बातें एमएलसी सह कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी समीर कुमार सिंह ने कहीं. वे रविवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय अंबा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगली बार बनने वाली बिहार की सरकार में कुटुंबा विधायक पार्टी के मुख्य चेहरा होंगे. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद यहां के सभी कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है. आप सभी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार केवल जाति धर्म के नाम पर लोगों को वर्ग लाने का कार्य कर रही है. हर लोग सरकार की मंशा को समझ रहे हैं. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में सता परिवर्तन निश्चित है. आप सभी गांव गांव में जाकर सरकार के नाकामी व पार्टी के नीति सिद्धांत से लोगों को अवगत कराएं. बैठक की अध्यक्षता एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम एवं संचालन प्रवक्ता रमाकांत पांडेय ने किया. बैठक में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने भी बैठक को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूती के लिए आहवान किया. मौके पर मृत्युंजय सिंह, अरविंद सिंह, बब्लू सिंह, रवि सिंह, किशोर चौहान, चुनमुन सिंह, अकबर अली, सिकंदर मेहता, मिथिलेश राम, रविंद्र कुमार, अरविंद राम, धीरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, रत्नाकर सिंह, विनय सिंह, विनोद चंद्रवंशी, प्रताप चंद्रवंशी, रोहन लाल मेहता, एहसान, मो मुराद, रोहन मेहता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है