औरंगाबाद कार्यालय. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पीपरडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार रिटायर्ड शिक्षक को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह की है, हालांकि उनकी मौत सोमवार की सुबह नौ बजे वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में हो गयी. मृतक की पहचान ओरा पंचायत के आनंदपुरा गांव निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पांच साल पहले बहुआरा स्कूल से प्रेम सिंह शिक्षक के पद से रिटायर्ड हुए थे. शनिवार की सुबह औरंगाबाद शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित आवास से बाइक पर सवार होकर अपने गांव आनंदपुरा जा रहे थे. जैसे ही पीपरडीह मोड़ के क्रॉसिंग को पार करने लगे, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पास में रहे अमीन बसंत कुमार सहित अन्य लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि उनके पुत्र अमित कुमार सिंह सहित अन्य परिजन उन्हें लेकर वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर ले गये और भर्ती कराया. सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना से परिजन सदमे में चले गये, जबकि गांव में कोहराम मच गया. पत्नी उत्तमराज देवी, पुत्र अमित कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने घटना पर गहरा दुख जताया है. ज्ञात हो कि स्व सिंह औरंगाबाद शहर के जाने-माने व्यक्ति थे. पिछले कई वर्षों से आनंदपुरा गांव के बजाय ठाकुरबाड़ी के समीप परिवार के साथ रहते थे. कई बड़े धार्मिक आयोजनों में उन्होंने भूमिका निभायी. समाजिक सेवा में अपनी पहचान बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है