15 दिनों के अंदर मांगा जवाब
औरंगाबाद
शहर
. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने दाउदनगर थाना प्रभारी को शो-कॉज किया है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने परिवाद संख्या -40/24 में सुनवाई करते हुए थाना प्रभारी को शो-कॉज करते हुए 15 दिनों के अंदर जवाब समर्पित करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि परिवाद के विपक्षी भखरूआ मोड़ तिवारी मुहल्ला निवासी महिंद्र मोटर प्राइवेट लिमिटेड के गोपाल सिंह पर जमानतीय अधिपत्र 30 मई को दाउदनगर थाना प्रभारी को भेजा गया था. उसके बाद अगली तिथि को स्मारपत्र भेजा गया. फिर भी कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसे जिला उपभोक्ता अदालत ने अवमानना मानते हुए थाना प्रभारी शो-कॉज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है