24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ फोटो दिखाना युवक को पड़ा महंगा, गया जेल

हथियार के साथ फोटो और खरीदने के मामले में दो बने नामजद

हथियार के साथ फोटो और खरीदने के मामले में दो बने नामजद

प्रतिनिधि,

बारुण.

हथियार के साथ फोटो दिखा कर अपना हनक दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया. बारुण पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य दो लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है. इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बारुण थाना क्षेत्र के केशव मार्केट भुइंया टोली से भीम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से बरामद फोन की जांच के दौरान पाया गया कि स्थानीय निवासी व फेसर थाना के कृपा बिगहा के भीम कुमार और बबलू कुमार दोनों के हाथ में कट्टे लिये फोटो व वीडियो है. वहीं, गिरफ्तार युवक के घर की तलाशी ली गयी, तो हथियार बरामद नहीं हुआ. पूछताछ के क्रम में बताया कि मदनपुर थाना के तेलड़िहा गांव निवासी अनुज कुमार से 4500 रुपये में कट्टा बेच दिया है. अनुज कुमार के घर पर छापेमारी भी की गयी. वहां से अभी हथियार बरामद नहीं हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि भीम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बबलू कुमार और अनुज कुमार को भी प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel