मध्य विद्यालय घिरसिंडी में कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, नवीनगर.
प्रखंड के मध्य विद्यालय घिरसिंडी में साइंस गणित की शिक्षिका शोभा तिवारी प्रोजेक्ट बनवा कर बच्चों की पढ़ाई करा रही है. विद्यालय में पीबीएल के टॉपिक पोषण के अंतर्गत संतुलित भोजन को समझाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें छठी, सातवीं एवं आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं तथा उनके माता-पिता ने भी भाग लिया. इस अभिभावक गोष्ठी के अंतर्गत छठी क्लास के बच्चों ने संतुलित भोजन के विभिन्न अवयव को समझने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया. उसमें बच्चों ने अपने घरों से ही सर्वसुलभ चीजों का संग्रह कर अपने माता-पिता को संतुलित भोजन के प्रति जागरूक किया. बताया गया कि शिक्षिका शोभा तिवारी प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कराती हैं, जिसमें विद्यार्थियों को लाभ मिलता है और उनकी विज्ञान में रुचि बढ़ती है. शिक्षिका ने बताया कि अब बच्चों को गणित व विज्ञान आसान लगने लगा है. मॉडल व प्रोजेक्ट से बच्चे जब पढ़ते हैं, तो उनकी रूचि भी बढ़ती है और बहुत अच्छे से उन्हें समझ आ जाता है. अब इन बच्चों के लिए विज्ञान रोचक ही नहीं, बल्कि बहुत आसान भी हो गया है. बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो रहा है. घिरसिंडी के अभिभावकों को उनके पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आ रहा है. उनके बच्चों में बढ़ रही विज्ञान की रुचि उन्हें और प्रभावित कर रही है. बच्चे सिर्फ समझ कर नहीं, बल्कि कर के सिख रहे हैं. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पीबीएल के तहत बच्चे अपने आसपास की चीजों की मदद से प्रोजेक्ट बनाना सिख रहे हैं. स्कूल में उन्होंने शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी कराया और बच्चों को कई तरह की जानकारी दी. अभिभावकों को भी रूबरू कराया. इधर, पौष्टिक खाद्य पदार्थों का स्टॉल भी लगाया गया था, जिससे पोषण संबंधी जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है