23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर में एडमिशन कराने के लिए बोर्ड ने जारी की अंतिम मेधा सूची

आवंटित संस्थान में बच्चों को नाम दाखिला करना अनिवार्य, हर हाल में 31जुलाई तक इंटरस्तरीय संस्थानों में नाम दाखिला कराने का प्रयास करें विद्यार्थी

आवंटित संस्थान में बच्चों को नाम दाखिला करना अनिवार्य

हर हाल में 31जुलाई तक इंटरस्तरीय संस्थानों में नाम दाखिला कराने का प्रयास करें विद्यार्थी औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन कराने के लिए सोमवार को अंतिम मेधा सूची जारी कर दिया है. हरहाल में विद्यार्थी 31 जुलाई तक ओएफएसएस के तहत इंटरस्तरीय संस्थानों के 11वीं कक्षा में नाम दाखिला कराने का प्रयास करें. आज के बाद अब मात्र एक दिन ऑनलाइन नामांकन का समय शेष रह गया है. इन दो दिनो यानी बुधवार व गुरुवार के बीच मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चे बोर्ड द्वारा चयनित किये गये स्कूलो- कॉलेजों में एडमिशन करा लेना अति आवश्यक समझें. अगर किसी कारण वश बच्चे निर्धारित समय के अंदर नामांकन कराने से चूक गये, तो उन्हें बाद में काफी परेशानी होगी. बिहार बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर जून के प्रथम सप्ताह में फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी किया था. इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया. इसके पश्चात सभी इटंर स्तरीय संस्थानों में एडमिशन की प्रकिया पूरी हो गयी थी. इधर, थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होने के दौरान धान रोपनी की भीड़ चल रही है. सुदूर ग्रामीण इलाके में किसान मजदूर व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे अपने खेतों में काम कर रहे हैं. ऐसे में बच्चो को एडमिशन के डेट की जानकारी नहीं हो रही है. अगर संस्था के स्तर से बच्चों को सूचना नहीं दी गयी, तो वे एडमिशन से वंचित भी रह सकते हैं. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि के अंदर नामांकन नहीं लेने पर ओएफएसएस पोर्टल से स्वतः बच्चों का नाम हट जाता है. इसके बाद नामांकन से वंचित बच्चो के लिए ऑन स्पॉट एडमिशन एक मात्र विकल्प रह जाता है, इसके लिए बच्चे को इंतजार करना पड़ता है हालांकि ऑन स्पॉट एडमिशन की कोई गारंटी नहीं रहती है. इसके लिए संबंधित संकायों में सीट कि रिक्तियां रहने पर बच्चो को एडमिशन के लिए मौका मिलता है. विदित हो कि ऑन स्पॉट एडमिशन में संस्था की मर्जी काम करती है. प्रायः यह देखा जाता है कि संस्था प्रधान जिनको चाहते हैं उन्हीं को एडमिशन लेते है.

नाम दाखिला में दस्तावेजों की जरूरत

इंटर में एडमिशन लेने के लिए बच्चों को बोर्ड द्वारा निर्गत इंटिमेशन लेटर, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण का अंक पत्र के छाया प्रति, आधार कार्ड व बैंक अकाउंट के छाया प्रति, इमेल आईडी, मोबाइल फोन व दो कलर फोटो की जरूरत है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान के बीएसइबी जारी किये गये रिफेंस नबंर के आधार पर इंटिमेशन लेटर निकालने में बच्चो को सुविधा होती है. गत्त वर्ष के कटऑफ मार्क्स के आधार पद बच्चों को एडमिशन के लिए स्कूल कॉलेज आवंटित किया गया है. आवंटित संस्थानों में हीं बच्चों को एडमिशन लिया जायेगा. फिलहाल अब अंतिम दौर में मनपसंद संस्था में बच्चे एडमिशन नहीं ले सकते है.

क्या बताते हैं अफसर

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड ने 11वीं कक्षा में नाम दाखिला कराने के लिए कटऑफ मार्क्स के आधार पर स्कूल कॉलेज आवंटित कर दिया है. बच्चे निर्धारित तिथि के अंदर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में एडमिशन लेना सुनिश्चित करें. एडमिशन के दौरान सभी शिक्षक व कर्मी संबंधित मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel