पुलिस कर रही छानबीन
प्रतिनिधि, ओबरा.
ओबरा थाना क्षेत्र के नवनेर मोड़ के समीप बड़की नहर के किनारे से एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है. पता चला कि उक्त जगह पर शव देखे जाने की सूचना इलाके में फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार भी दल-बल के साथ पहुंचे और मौत के कारणों की जांच की. आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. अंतत: कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, नवनेर मोड़ पर बड़की नहर के पास सड़क के किनारे शव पड़ा हुआ था. शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं पाये गये हैं. शव के पास से एक शॉल बरामद किया गया है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की मौत रविवार की शाम हो गयी थी. सोमवार की सुबह जब लोग सड़क की ओर टहलने निकले, तो शव पर उनकी नजर पड़ी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्ट्या बीमारी से मृत्यु होने की आशंका जतायी जा रही है. पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए शव को रखा जायेगा. अगर, पहचान नहीं हुई, तो दाह-संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है