नाग पंचमी पर वार बक्स बाबा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब औरंगाबाद/मदनपुर. नाग पंचमी पर जिले के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर नागराज की पूजा अर्चना की गयी. भास्कर नगर करमा रोड स्थित चिरकुटिया बाबा स्थान पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. इधर, मदनपुर प्रखंड के वार स्थित बक्स बाबा के मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने नाग देवता पर दूध व लावा चढाकर पूजा अर्चना की तथा परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता के अनुसार बक्स बाबा मंदिर के आसपास की मिट्टी को श्रद्धालु अपने घरों में ले जाते हैं और उसे अपने कुल देवता पर चढ़ाते हैं. ऐसा करने से नागदोष से मुक्ति मिलती है. वहीं, मनौती के अनुसार एक-एक झंडा मंदिर के बाहर रखने से नाग देवता प्रसन्न होते है और हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इधर, नाग पंचमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हर जगह पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं, कमेटी द्वारा स्थानीय वॉलंटियर्स को भी विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने मे लगाया गया था. नाग पंचमी के दिन लोग सिर्फ मीठा भोजन करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है