24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव में होगी मां काली की प्रतिमा की स्थापना, होगा शतचंडी महायज्ञ

दो से नौ जून तक महायज्ञ का आयोजन होगा. इस महायज्ञ में होने वाले भंडारे का भार शक्ति मिश्रा ने उठाया है

देव. सौर तीर्थ स्थल रानी तालाब परिसर में प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक हुई. कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि मां काली की प्रतिमा का दान बहुआरा निवासी विपिन सिंह ने किया. यज्ञशाला बनवाने की जिम्मेदारी बसडीहा पैक्स अध्यक्ष मोनू सिंह ने उठायी है.पूजा सामग्री का दान समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता करेंगे. दो से नौ जून तक महायज्ञ का आयोजन होगा. इस महायज्ञ में होने वाले भंडारे का भार शक्ति मिश्रा ने उठाया है. इस प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ को पूर्ण करने के लिए काशी के श्री विष्णुचित आचार्य व अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका वृंदावन के साधवी शिवांजलि किशोरी जी आयेंगी. बहुत सारे महात्मा भी शामिल होंगे. समाजसेवी व भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह ने भी मदद की बात कही है. अगली बैठक में कमेटी और संरक्षण मंडली का गठन किया जायेगा. ज्ञात हो कि रानी तालाब शिवालय स्थित काली स्थान की बेसकीमती नीलम की मूर्ति वर्षों पूर्व चोरी हो गयी थी , जिसे देव के समाजसेवियों ने पूर्ण करने के लिए ठाना है. शिक्षक रामधारी सिंह गुरूजी, योग गुरु कृष्णा दूबे और नवल गुरुजी ने उपरोक्त कार्य की सराहना करते हुए सभी युवाओं का हौसला बुलंद किया. बैठक में कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव पवन पांडेय, बिटू सिंह, दीपक धनराज ,नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल,चुना सिंह, कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी,पत्रकार धीरज पांडेय, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, गोरख साव, निखिल सिंह, राकेश सिंह, दीपक गुप्ता, उपेंद्र यादव, संदीप दूबे, सूर्य मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य राजेश पाठक आदि ने पूजन कर यज्ञशाला निर्माण का नींव रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel