वाहन के फिसल कर नहर में गिरने की आशंका
प्रतिनिधि,
फेसर.
सदर प्रखंड के फेसर से बाकन जाने वाली सड़क में दरियापुर सोन कैनाल नहर पर स्थित पुल की रेलिंग टूट गयी है, जिससे यात्रियों को पुल पार करने में डर लगता है. काफी डर-डर के पुल को पार कर रहे हैं. ज्ञात हो कि इस पुल से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है. सैकड़ों दो व चार पहिया वाहन प्रतिदिन पुल से गुजरते हैं. स्थिति भयावह हो गयी है. अनहोनी का खतरा बन गया है. बारिश के मौसम में दो पहिया वाहन चालक कभी भी फिसल कर नहर में गिर सकते हैं. कई बार तो लोग पुल से गिरते-गिरते बचे हैं. हालांकि, इसकी चिंता न तो यहां के जनप्रतिनिधियों की है और न ही ग्रामीणों की. जैसे लगता है कि ये सभी किसी बड़े अनहोनी के इंतजार में हैं. रंधीर कुमार, सुधीर कुमार, अमित सिंह, रौशन कुमार, निरंजन कुमार, संजन सिंह, शिव कुमार आदि लोगों ने बताया कि इस पुल की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है