24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड 14 व 24 में तीन दिन से बिजली गायब, पानी के लिए हाहाकार

समाजसेवी और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की पहल पर बुझी लोगों की प्यास

समाजसेवी और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की पहल पर बुझी लोगों की प्यासप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

शहर के टिकरी रोड स्थित वार्ड नंबर 14 व 24 में तीन दिनों से बिजली गायब रहने के कारण दर्जनों घरों में जल संकट गहरा गया. मुहल्ले के दर्जनों घरों में पानी के लिए हाहाकार मच गया. स्थिति यह हो गयी कि मोहल्लेवासियों को पानी के लिए नगर पर्षद व समाजसेवियों का दरवाजा खटखटाना पड़ा. इसका मुख्य कारण है कि टिकरी रोड में बिजली केबल का जल जाना. तीन दिन पहले टिकरी रोड के अचानक बिजली प्रवाहित होने वाला केबल जल गया. इसके बाद दर्जनों घरों में बिजली सप्लाई होना बंद हो गया. बिजली प्रवाहित बंद होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मच गया. बिजली नहीं आई तो दर्जनों घरों में मोटर नहीं चल सका. इसके कारण पानी नहीं मिल रहा था. वैसे शुक्रवार की शाम बिजली विभाग द्वारा केबल को ठीक कराया गया और बिजली प्रवाहित की गयी. हालांकि, इस दौरान लोग इधर उधर पानी के लिए भटकने लगे. कई लोगों ने तो बिजली विभाग के कर्मी को भी खरीखोटी सुनाई. इसका कोई असर कर्मियों पर न हुआ. इसके बाद वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने नगर पर्षद से संपर्क किया और पानी की व्यवस्था करायी. इसके बाद सभी घरों में टैंकर से पानी पहुंचा और लोगों को जल की पूर्ति हुई. वहीं, समाजसेवी व आरओ प्लांट संचालक नीरज शर्मा ने भी कोई परवाह न करते हुए सभी के घरों में शुद्ध पेयजल पीने के लिए पहुंचाया. शुद्ध पेयजल मिलने के बाद लोगों ने अपनी प्यास बुझाई और घर का खाना बनाया.

टैंकर से पानी भरने की मची होड़

जैसे ही समाजसेवी के पहल पर पानी की टैंकर वार्ड 14 और 24 में पहुंची वैसे ही टैंकर से पानी भरने के किये हाहाकार मच गया. हालांकि लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और पानी बर्बाद न करते हुए सभी लोगों जब कतारबद्ध तरीके से खड़ा होकर बर्तन में पानी भरा. कुछ ही क्षण में टैंकर का पानी समाप्त भी हो गया, लेकिन जरूरत अनुसार लोगों को पानी मिल चुका था.

मोहल्लेवासियों ने जताया आभार

टिकरी रोड स्थित निवासी मीना देवी, संतोष गुप्ता, रंधीर सिंह, अनुज सिंह, विराट कुमार, मंजू देवी सहित अन्य लोगों ने इस विकट परिस्थिति में मदद करने पर धन्यवाद दिया. तीन दिनों से पानी की किल्लत थी. उसे समाजसेवियों ने पूरा किया. कई घरों में पानी के अभाव में खाना नहीं बन रहा था.लोग इधर-उधर से पानी की व्यवस्था कर किसी तरह अपने काम को निपटा रहे थे. जब समाजसेवियों की जानकारी हुई तो उनलोगों ने भरपूर मदद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel