श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, बेटे ने विद्यालय को एक रेफ्रिजरेटर व एल्युमिनी बोर्ड किया भेंट औरंगाबाद नगर. शहर के पीएम श्री अनुग्रह मध्य विधालय में शनिवार को प्रोफेसर टीएन सिन्हा कि स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बिहार सरकार के उप सचिव प्रशांत कुमार, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोषी, जदयू की महिला जिला अध्यक्ष मंजरी सिंह, व्यवहार न्यायालय के जिला विधिक संघ के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, सच्चिदानंद सिंह महाविद्यालय के मनोज कुमार सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अभिषेक रंजन उर्फ अभिषेक बजाज, राजू गुप्ता, मनोज सिंह सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर अपने पिता की याद में उप सचिव श्री कुमार ने विद्यालय को एक रेफ्रिजरेटर भेंट किया और एक एल्युमिनी बोर्ड तथा एक एजुकेशनल ट्रस्ट के गठन की घोषणा की ताकि विद्यालय के साथ साथ जिले में टीएन सिन्हा के विचारों, आदर्शो एवं शिक्षा के प्रति उनकी सोच को धरातल पर आकर दिया जा सके जिसका लाभ यहां के आर्थिक रूप से विपन्न छात्र छात्राओं को प्राप्त हो सके. स्व सिन्हा के निधन के पश्चात जिले में पहली श्रद्धांजलि सभा और वह भी एक शैक्षणिक संस्थान में आयोजित की गई. यह उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है. इस उपलक्ष्य में अधिवक्ता श्री संतोषी ने विद्यालय के मेधावी पांच छात्रों को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की तथा अमिताभ कुमार सिंह ने भी विद्यालय की किसी भी जरूरत को पूरा करने का संकल्प लिया. विधालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि प्रोफेसर टी एन सिन्हा को पूरा शहर एक अभिभावक के रूप में मानता था. उनके पुत्र प्रशांत उनके बचपन के मित्र हैं. प्रोफेसर टी एन सिन्हा कि स्मृति में शीघ्र ही टी एन सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन गठित किया जायेगा, जिसके माध्यम से समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे. कार्यक्रम में विधालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में छात्र- छात्राओं की उपस्थित रही. प्रशांत कुमार ने कहा कि पिताजी कि स्मृतियों को जीवित रखना हम सब कि जिम्मेदारी है. उनके नाम पर शिक्षण संस्थान खोले जाने पर भी विचार हो रहा है और वह शीघ्र ही आकार लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है