नवीनगर. माली थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी अंकुश हत्या मामले में तीन आरोपितों को दबोच लिया है. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार की रात की है. पकड़े गये आरोपितों में अभि कुमार, प्रिस कुमार व उदय सिंह शामिल है. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि सभी आरोपित सोरी गांव के रहने वाले हैं. मंगलवार की रात आरोपितों ने उक्त गांव स्थित घर की छत पर हो रहे किशोर अंकुश को नृशंस हत्या कर दी थी. मामले में मृतक के पिता पिंटू सिंह चंद्रवंशी ने पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी थी. उक्त मामले में कांड संख्या 124/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी थी. गठित एसआइटी द्वारा कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये थे. अभी की गिरफ्तारी औरंगाबाद शहर स्थित रामाबांध बस स्टैंड से हुई है. इधर, उदय व प्रिंस की गिरफ्तारी उसके गांव से हुई है. उन्होंने बताया कि अन्य सभी आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. इसके लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है