24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुटुंबा व नवीनगर में हुई मूसलाधार बारिश, बतरे नदी उफान पर

असिंचित क्षेत्र में किसानों को चेहरे खिले धान की रोपाई में आयी तेजी, सूर्यदेव श्लेषा नक्षत्र में प्रवेश, आज भी बारिश होने की जतायी गयी संभावना

असिंचित क्षेत्र में किसानों को चेहरे खिले धान की रोपाई में आयी तेजी

सूर्यदेव श्लेषा नक्षत्र में प्रवेश, आज भी बारिश होने की जतायी गयी संभावना

औरंगाबाद/कुटुंबा.जिले के विभिन्न क्षेत्रो में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. बीते 10 दिनों से वर्षा का दौर जारी है. इस बीच कभी थमकर तो कभी जमकर बारिश हो रही है. रविवार की सुबह नवीनगर व कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है. वर्षा का पानी खेतो के मेढ़ तोड़कर इधर से उधर बह रहा है. पड़ोसी राज्य झारखंड की बारिश से बतरे नदी उफान पर है. प्रखंड प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी किनारे के लोगो को को उधर नहीं जाने की हिदायत की है. बधार में चारों ओर पानी-ही-पानी दिखाई दे रहा है. मौसम के तापमान कमी आयी है. इस बार उत्तरी व दक्षिणी दोनों क्षेत्र में साथ- साथ धान की रोपनी चल रही है. असिंचित क्षेत्रो कि किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान है.

मौसम है अनुकूल फसल लगाने में देर न करें किसान

वर्तमान में मौसम खरीफ फसल के अनुकूल है.वर्षा के पानी से आहर-पोखर में जल जमाव भंडारण हो गया है. किसानो को इस तरह के सुहाना मौसम का लाभ उठाने की जरूरत है. ऐसे धान रोपाई का उपयुक्त समय जुलाई महीना और पुष्य नक्षत्र बीत गया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि धान की खेती बिचड़ा पर हीं निर्भर करता है. अगर नर्सरी में बिचड़ा 25 से लेकर 30 दिन का हो गया है. किसान खेत में एक पौधा लगाये. ऐसे में उत्पादन का अधिक लाभ मिलेगा. अगर किसान 40 दिनो या इससे अधिक दिन का बिचड़ा लगाते है, तो उपज पर असर पड़ेगा. मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें. सब्जियों में जलजमाव होने न दें. जल जमाव होने पर जलनिकासी का उचित प्रबंध करे.उन्होंने बताया कि आज सोमवार को भी बारिश और बज्रपात का अलर्ट है. चंद्रपुरा गांव के आचार्य सुशील मिश्रा ने बताया कि रविवार यानी तीन अगस्त को सांय 5:21बजे शाम में भगवान सूर्यदेव श्लेषा नक्षत्र में प्रवेश कर गये है. स्त्री. नपुसंक, योग नाग वाहन चांडा नाड़ी के स्वामी शनि है. सधारण वृष्टि का योग है. ऐसे चार अगस्त के बाद आठ व नौ अगस्त की अच्छी बारिश की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel