23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गजनाधाम में तुलसी जयंती का आयोजन, शामिल हुए प्रभारी मंत्री संतोष सुमन

समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, साहित्य संवाद के संरक्षक कवि लवकुश प्रसाद सिंह व जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर

नवीनगर. प्रखंड के गजना धाम परिसर में तुलसी जयंती आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने की. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, साहित्य संवाद के संरक्षक कवि लवकुश प्रसाद सिंह व जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अतिथियों का स्वागत न्यास समिति के सदस्य अरुण कुमार सिंह, अरुण मेहता, अरविंद सिंह, कर्मदेव रजवार व विन्ध्याचल सिंह ने किया. स्वागत भाषण न्यास समिति के सदस्य भृगुनाथ सिंह ने दी. स्वागत गीत कलाकार मुकेश चौबे एवं धर्मेंद्र कुमार ने गाया. तत्पश्चात वर्तमान में रामचरितमानस की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी की शुरुआत की गयी. वक्ताओं ने कहा गोस्वामी तुलसीदास महान कवि थे. उन्होंने रामचरितमानस जैसे महाकाव्य लिखकर मानव जीवन के तमाम किस्तों के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाया. आज रिस्ते बिखर रहे हैं इसलिए रामचरितमानस की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है. रामचरितमानस को पढ़कर तथा उसका अनुकरण कर रिश्तों में मिठास लाया जा सकता है. मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संतोष सुमन ने गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए रामचरितमानस को कालजयी रचना बताया और कहा कि हर काल में इसकी प्रामाणिकता बरकरार रहेगी. उन्होंने शक्ति पीठ गजना को चारों तरफ से डबल रोड से जोड़ने, धर्मशाला का निर्माण कराने, पुलिस कैंप की स्थापना कराने एवं धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की घोषणा की. धन्यवाद ज्ञापन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया. कार्यक्रम में जिला पार्षद हरि राम, मुखिया जयप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, जन विकास परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कला कौशल के संयोजक आदित्य श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया विंदेश्वर सिंह, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार रजक, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel