एनएच 19 पर ओरा व फारम इलाके में दो स्थानों पर हुई घटनाएं औरंगाबाद ग्रामीण. एनएच 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फारम के समीप की है तो दूसरी घटना ओरा पूल के समीप की है. पहली घटना में फारम के समीप एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा निवासी 62 वर्षीय राजेश मिस्त्री और उसकी पत्नी उर्मिला देवी शामिल है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. पुलिस की टीम वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने तीनों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को दूसरे शहर के किसी बड़े अस्पताल लेकर चले गये. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे घेउरा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल राजेश मिस्त्री धनबाद के कोल्ड फील्ड में नौकरी करते थे. हाल ही में वे सेवानिवृत्त हुए थे. सावन के नवमी तिथि को पूजा समारोह में भाग लेने पत्नी के साथ गांव जा रहे थे. इसी दौरान चालक को अचानक झपकी आ गयी और तेज रफ्तार कार एनएच 19 पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इधर, दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पुल के समीप की है. इस घटना में कार चालक घायल हो गया. हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक कार लेकर हरिहरगंज से मदनपुर की तरफ जा रहा था. कार काफी तेज गति में थी, जिसके कारण ओरा पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैसे घायल कार चालक हरिहरगंज का बताया जा रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. दो अलग अलग दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है