औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के खरौना बुजुर्ग गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से उक्त गांव निवासी निवासी 55 वर्षीय तपेश्वर यादव, उसका पुत्र सोनू कुमार यादव तथा सुशील कुमार शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से अरविंद यादव, युगेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव व भूटाली यादव शामिल है. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में कराया गया है. इधर, चिकित्सकों ने चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पहले पक्ष के तपेश्वर यादव ने बताया कि उसके चार भाई हैं. पहले ही चारों के बीच में बंटवारा हो चुका था, लेकिन अब भतीजा अरविंद यादव अक्सर जमीन बंटवारे को लेकर विवाद खड़ा करता है. मंगलवार को विवाद को लेकर उसने उसने घर में घुसकर मारपीट की. जख्मी सत्येंद्र ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई अरविंद दिल्ली में गार्ड की नौकरी करता है. चाचा तपेश्वर यादव द्वारा उसके हिस्से की जमीन बेचने की सूचना मिलने पर दो दिन पहले ही घर आया था. जब पूछने गया तो उसने अपने बेटों के साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया. पौथु थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. किसी भी पक्ष ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर जानकारी मिली कि मारपीट की सूचना पर डायल 112 की टीम में शामिल एसआइ अरविंद कुमार, चालक संजीव कुमार, सिपाही संतोष कुमार साहू उक्त गांव पहुंचे थे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है