औरंगाबाद में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भरी हुंकार, समाज के लोगों को एकजुट होने का किया आह्वान
औरंगाबाद में भी बापू सभागार बनाने की मांग,
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित सम्राट अशोक भवन के सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा, औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इ सुंदर साहू व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता संयोजक जितेंद्र गुप्ता व संचालन रंजय अग्रहरि ने की. सुंदर साहू ने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता के आगे सभी दलों को झुकना होगा. इसके लिए हमें खुद नेता बनना होगा. राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि औरंगाबाद में भी बापू सभागार बनाया जाए. बिहार में वैश्य समाज 22 प्रतिशत है. इसके बावजूद भी हम प्रतिनिधि नहीं बना पाते. जितनी हमारी हिस्सेदारी है, उतनी हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो. . ओबरा के संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ें तो सभी लोग दिल खोलकर मदद करें. दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी जितनी आबादी है, उस हिसाब से हमें टिकट नहीं मिलती है. आपको वस्तु स्थिति को समझना होगा. हमारी आबादी 22 प्रतिशत है, लेकिन औरंगाबाद में कोई राष्ट्रीय पार्टी हमें टिकट नहीं देती है.
हमें समाज को जोड़कर चलना है
देव नगर पंचायत के चेयरमैन ने कहा कि जन जागृति फैलाकर समाज के प्रतिनिधि को विधानसभा भेजेंगे. संयोजक सह अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमें समाज को जोड़कर चलना है. नप चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता ने पूरे वैश्य समाज के लोगों से अपील की कि अगर वैश्य समाज के लोग एकजुट हो जाएं, तो हमारी राजनीतिक उद्देश्य अवश्य पूर्ण हो सकतें हैं. यदि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तो हमें अवश्य सफलता मिल सकती है. हमें हमेशा सकारात्मक सोच को अपनाना होगा. वैश्य समाज के लोग प्रयास करें कि यदि आपकी जनता में पैठ है तो चुनाव जरूर लड़े. एक -दूसरे की मदद करें और सेवा भाव रखे. तभी राजनीति में आगे बढ़ेंगे.मौके पर सुरेश विद्यार्थी, मुद्रिका प्रसाद, लक्ष्मण गुप्ता,प्रदीप चौरसिया जिप सदस्य, रमेश गुप्ता,शंकर प्रसाद ,पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता,दिलीप प्रसाद देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू शाही,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता,लक्ष्मण प्रसाद, विमलेश,पिंटू, रवि शंकर प्रसाद,धीरेंद्र प्रसाद, राजू गुप्ता,पिंटू शर्मा,लालमोहन कानू, रविशंकर प्रसाद,रामध्यान प्रसाद, अशोक शौडिक, अनूप कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सीमा गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, लाल बाबू,सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है