24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर कोयल नहर से खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश

मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी

मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारी मदनपुर. उत्तर कोयल नहर से खेतों तक पानी नही पहुंचने से धान की रोपनी अधूरी पड़ी है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व किसानों ने गुरुवार को मुर्गी बिगहा के समीप नहर पर पहुंचे और आक्रोश जताया. प्रखंड क्षेत्र के बंगरे, जुड़ाही, लोहरसी व जलवन सहित कई गांवों के ग्रामीण ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर आरिफ मोहम्मद से की. इसके बाद एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ चन्द्रमणि प्रसाद, अभियंता मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गी बिगहा के आगे नहर का साइफन नीचे से दोनों तरफ टूट गया है, जिससे पानी ऊपर तक चढ़ नहीं पा रहा है. पानी नहीं चढ़ने के कारण दर्जनों गांव में धान की रोपनी अधूरी है. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर उनके खेतों तक पानी नही पहुंचता है, तो वे लोग इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक करेंगे. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सुनी गयी है. गुरुवार शाम फाटक को बंद कर पानी निकालने तक इंतजार किया जायेगा. उसके बाद उस भव को बंद करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा ताकि, किसानों को कोई परेशानी न हो और धान की रोपनी समय पर हो सके. मौके पर पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष कमलेश यादव, किसान डॉ शिवानंद प्रसाद सुमन, जनेश्वर महतो, लोहा महतो, ज्ञानी पासवान, पुकार पासवान, संतोष कुशवाहा, मनरेश मेहता, दिलीप पासवान, इंदल मेहता, ललन कुमार, कृष्णबल्लभ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel