रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा पंचायत के कुंवर बिगहा में आजादी से अब तक सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया गया. पंचायत प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजेश कुमार यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, सुरेंद्र यादव, गुणेश दास, शैलेंद्र दास, परशुराम यादव, राज कुंडल दास, मो साजिद, जितेंद्र दास, मो आफताब, मो शाहिद, मो फारूक, रामाशीष यादव, मो अरमान, मो मुर्तुजा, रामेश्वर दास, रामजी यादव, आशीष यादव, सूरज दास, चंदन दास, पुरुषोत्तम दास आदि ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस गांव में सड़क जर्जर स्थिति में है. रफीगंज-इस्माइलपुर-गया रोड से 2.5 किलोमीटर रोड जर्जर हालत में है. गाड़ी, साइकिल व पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. यह रोड गौसपुर, प्राणपुर, पाती, मदारपुर, कासमा गांव को जोड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं और जीत जाने के बाद इस पंचायत में देखने भी नहीं आते हैं. इसलिए हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. रोड नहीं तो वोट नहीं की बात कही. इस सड़क से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग बीमार पड़ते हैं, तो गांव से रफीगंज आते आते स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. स्कूली बच्चों को भी साइकिल व पैदल से चलने में काफी मुश्किल होती है. बच्चे जूते में प्लास्टिक बांधकर आते जाते हैं. बरसात आते ही सड़क पर एक से दो फीट तक पानी व कीचड़ जम जाता है, जिसमें इस रास्ते से आने-जाने में परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है