ओबरा.
लो वोल्टेज और बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. रतनपुर पंचायत स्थित कारा मोड़ व कंचन बिगहा गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया. अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि गर्मी में विभाग द्वारा बिजली की कटौती की जा रही है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. कभी बिजली की सप्लाई हो रही है तो लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को फायदा नहीं हो रहा है. बिजली की आंख मिचौली से बच्चों की पढ़ाई और खेती प्रभावित हो रही है. विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. कहीं फॉल्ट हो रहा है तो इस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन पहल नहीं की जा रही है. स्थिति भयावह है. राजेश कुमार, सोनू कुमार, अमल, सुल्तान अहमद, आलमगीर, सलीम कुरैशी व पंचायत के सरपंच राजश्री शर्मा ने कहा कि पूरी रात गर्मी से लोगों को परेशानी हो रही है. खराब ट्रांसफाॅर्मर को बनाने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 63 केवीए की क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर से उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल रहा है. 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की गयी है. ज्ञात हो कि 63 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर से कारा मोड़ कंचन बिगहा सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को बिजली सप्लाई की जा रही हैं. बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने से परेशानी बढ़ जा रही है. ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है