बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के चुरा गांव में दो पक्षों में हिंसक झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में कराया गया. वैसे सदर अस्पताल में भी कुछ घायलों का इलाज हुआ है. समाचार प्रेषण तक केवल एक ही पक्ष ने बारुण थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चुरा गांव निवासी ललन सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि वे जब शौच कर लौट रहे थे तो उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की गयी. चुरा गांव के ही पिंटू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, भीम सिंह, कमलेश सिंह, विकास सिंह, जय प्रकाश सिंह, कृष्णदेव सिंह, मुन्ना सिंह, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिलकेश्वर सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. साथ ही बताया कि इस दौरान उक्त लोगो द्वारा उनके साथ-साथ चचेरे भाई रंजन कुमार के साथ भी मारपीट की गयी है. रंजीत कुमार और सुजय कुमार पर पिस्टल से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. इधर, सदर अस्पताल में दूसरे पक्ष से लालदेव सिंह, सरोज कुमार औ दिलकेश्वर सिंह का इलाज कराया गया. बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है