23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: आप कौन हैं, खुलेआम राइफल लेकर क्यों चल रही हैं? वकील के पूछा सवाल तो छीन लिया मोबाइल, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: महिला सिपाही ने रौब दिखाते हुए वकील का मोबाइल छीनकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. मोबाइल लेकर महिला सिपाही और उसके साथ जो युवक था वो बाइक से फरार होने की फिराक में था. इसी दौरान अधिवक्ता ने उसके बाइक की चाबी निकाल ली.

Viral Video: औरंगाबाद जिला के गणेश मंदिर के करीब एक महिला पुलिसकर्मी और एक वकील के बीच जमकर बहसबाजी हुई. इस दौरान दोनों के बीच काफी हंगामा हुआ. सड़क पर हंगामा होने के दौरान आवागमन भी बाधित हो गया. मामले से संबंधित वकील रौशन शर्मा ने बताया कि वे अपने घर टिकरी रोड से कचहरी जा रहे थे. इसी दौरान गणेश मंदिर के समीप उनके पीछे से एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक सवार गुजर रहा था. बाइक पर एक महिला सिपाही नॉर्मल ड्रेस में राइफल लेकर बैठी हुई थी. राइफल के बट से वकील रौशन शर्मा को चोट लग गई. आवेश में महिला सिपाही का बाइक चला रहे युवक ने वकील को गाली दे दी. गाली देने के बाद दोनों के बीच बहस-बाजी शुरू हो गई.

वकील वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे शिकायत

मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गई. इसी दौरान नगर थाना का एक पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और किसी तरह मामले को रफा-दफा करने में जुट गए. काफी देर बाद जब महिला सिपाही ने वकील का मोबाइल फोन दिया तो अधिवक्ता ने उसके बाइक की चाबी वापस किया. वकील रौशन शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. इस मामले पर महिला पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार हो गई. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कोई सूचना नहीं है. अगर किसी पक्ष द्वारा आवेदन मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें Video:

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 7 जिलों में लगातार दो दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel