रफीगंज.
थाना क्षेत्र के लभरी गांव से 24 वर्षीय महिला एक वर्षीय पुत्री को लेकर गायब है. जानकारी मिली कि महिला एक अगस्त से गायब है और परिजन उसकी तलाश में है. हालांकि, मामला कुछ और ही निकला. महिला के पति रौशन कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में गया जिला अंतर्गत परैया थाना के गिरधारा गांव निवासी गया यादव की पुत्री प्रियांशु देवी के साथ हुई थी. एक वर्ष की पुत्री सोनाली कुमारी है. बीते एक अगस्त को उसकी पत्नी अपनी पुत्री को लेकर घर से निकल गयी है. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चल पाया. पूर्व में बिना बताये कई बार घर से निकल गयी थी. पत्नी की बहन एवं बहनोई से बात की गयी, तो पता चला कि वो उसे पसंद नहीं करती है. थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मां-बेटी की खोजबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है