गोह. गोह थाना क्षेत्र के असेयास गांव में शनिवार को करेंट लगने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान असेयास गांव निवासी कृष्णा यादव की पत्नी आरती कुंवर के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के ग्रामीणों के बयान दर्ज किये. पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया, जो घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन का कार्य कर रही है. घटनास्थल पर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है. थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि पुलिस मामले में अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है और हर पहलू से जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है