22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगासन से मिलता है स्वास्थ्य लाभ : संतोष

हसपुरा ब्लॉक परिसर में प्रतिदिन सुबह होते सिपाही भर्ती के लिए दौड़ अभ्यास हो या योगासन का अभ्यास करने के लिए महिला-पुरुष की भीड़ लग जाती है.

हसपुरा.

हसपुरा ब्लॉक परिसर में प्रतिदिन सुबह होते सिपाही भर्ती के लिए दौड़ अभ्यास हो या योगासन का अभ्यास करने के लिए महिला-पुरुष की भीड़ लग जाती है. अभ्यास करने का दौर नौ बजे तक चलता है. देखा जाए तो पुरूषों से अधिक भीड़ युवतियों की रहती है. जब बुधवार को सुबह ब्लॉक परिसर में पहुंचा तो एक छोर पर योगाभ्यास करने में लोग लगे हुए तो दूसरी ओर युवतियों की टोली हाईजंप व गोला फेंक का अभ्यास में लगी हुई थी. योगासन का अभ्यास करा रहे योग ट्रेनर संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान समय सभी को भाग-दौड़ का हो गया है. ऐसे में स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगासन जरूरी हो गया है. उन्होंने बताया कि योगासन की ऐसी विधियां है जिससे शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. शीर्षासन, प्रणायाम, अलोम-विलोम, गरूरासन के अलावा कई तरह का योग क्रिया है. नियमित योग करने में लगे मलहारा पंचायत मुखिया संतोष शौंडिक, राज सतीश, पीआरएस धनंजय कुमार, प्रेम कुमार, मीनू, रिंकू बताते हैं कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगासन जरूरी है. इससे शरीर में बीमारी को रोकने की क्षमता बढ़ती है. मुखिया ने कहा कि बीमारी से परेशान था. जब से योगासन शुरू किया परेशानी समाप्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel