औरंगाबाद ग्रामीण.
बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित अंबा-कुटुंबा के सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा एक 35 वर्षीय युवक अचानक गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान उक्त गांव निवासी कामाख्या सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पूरा परिवार अपने घर से बगीचे में आम तोड़ने गया था. धीरज पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था और उसका पूरा परिवार पेड़ के नीचे आम को एक जगह पर इकट्ठा कर रहा था. आम तोड़ते समय धीरज का किसी तरह पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गयी. परिजनों ने शोरगुल मचाकर घटना की जानकारी अन्य परिजनों व ग्रामीणों को दी. देखते-देखते वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गये. आनन-फानन में धीरज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरिहरगंज पहुंचाया गया, वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने धीरज का नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. जानकारी मिली कि धीरज तीन भाई था और उसके तीन बच्चे हैं. धीरज सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया. पता चला कि परिजन धीरज की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले गये. इधर, धीरज का शव गांव में पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है