पंजवारा. छट्ठु साह आदर्श मध्य विद्यालय बाराहाट में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 141 छात्राओं को एचवीपी का टीका लगाया गया. टीकाकरण अभियान का नेतृत्व सीएचसी प्रभारी डॉ. श्याम सुंदर दास ने किया. इसका उद्देश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाना है. उन्होंने बताया कि नौ वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक उम्र की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग की गयी. स्कूल में सर्वाइकल कैंसर से बचाव व टीके का फायदा बताने के लिए शिविर भी लगाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्यामसुंदर दास ने बताया एचपीवी टीका मुख्य रूप से बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए लगाया जाता है. एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे सुरक्षित व शक्तिशाली उपाय है. मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय चौधरी, मोटीवेटर रमन सिंह, प्रखंड सामुदायिक प्रेरक सोनिका राय, एएनएम मीना कुमारी, मुंद्रिका कुमारी, कुमारी देवीका, अमृता भारती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है