24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा से भटककर पंजवारा पहुंचे दो बच्चे, ग्रामीण व प्रशासन ने परिजन से मिलाया

पंजवारा में भटके झारखंड के दो मासूम, ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से परिजनों से मिलाया गया

पंजवारा.

झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चचरी गांव से भटक कर आए दो बच्चों को बांका जिले के पंजवारा में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन की मदद से उनके परिजनों से मिलाया गया. जानकारी के अनुसार झारखंड गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी स्थित चचरी गांव निवासि चंदू पहाड़िया (10) पिता सूरज पहाड़िया और मरी पहाड़िया (12) पिता उपेंद्र किसी कारणवश अपने घर से निकल गए थे. रास्ता भटकते हुए दोनों बच्चे बांका के धोरैया जा पहुंचे. जहां वे देर शाम रोते-बिलखते देखे गये. बच्चों को इस हाल में देखकर एक ऑटो चालक ने मानवता के तहत उन्हें बुधवार की शाम को पंजवारा लाकर छोड़ दिया. इसी बीच पंजवारा के बजरंगबली चौक के पास एक सज्जन व्यक्ति ने बच्चों को इधर – उधर भटकते देखा. जिसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों अपने पास रखकर मामले की जानकारी ली. घर में खाना भी खिलाया और अगले दिन सुबह पंजवारा थाना पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया. थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुंदर पहाड़ी क्षेत्र के मुखिया से संपर्क किया और फिर दोनों बच्चों के परिजनों से बात की. सूचना मिलते ही परिजन तुरंत पंजवारा पहुंचे और पहचान के बाद बच्चों को अपने साथ वापस ले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel