शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव स्थित बिषहरी स्थान के पास से कार्टून में छुपा कर बिक्री करने के लिए रखी गयी 21 बोतल विदेशी शराब की खेप गुप्त सूचना पर पुलिस ने बरामद कर ली. जबकि शराब तस्कर पुलिस को आते ही भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के विषहरी स्थान के समीप तस्कर शराब की खेप मंदिर के आढ़ में छुपा कर बिक्री करने को लेकर रखा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस पदाधिकारी को मिली. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस जवानों के साथ उक्त स्थान के पास पहुंचकर शराब बरामद किया. बरामद की गयी विदेशी शराब 15.750 लीटर हैं. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार द्वारा बताया गया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबियों और शराब विक्रेताओं पर पुलिस पैनी नजर रख रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है