पंजवारा. शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत पंजवारा पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने भूसी की आड़ में बोरे में छुपाकर ले जायी जा रही 70 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार भी किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार को चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया. तलाशी लेने पर बाइक पर लदे बोरे से भूसी के नीचे छुपाकर रखी गयी 375 एमएल की 70 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के गोला चौक निवासी कुंदन कुमार, पिता राम यादव के रूप में की गयी है. उसके विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है