24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इनारावरण गांव में 10 दिनों में एक दर्जन लोगों के घरों में हुई चोरी

फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत इनारावरण गांव निवासी इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान हैं.

बांका. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत इनारावरण गांव निवासी इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान हैं. बताया जा रहा है विगत 10 दिनों में इस गांव में करीब एक दर्जन लोगों के घरों में रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की इस घटना को देखते हुए गांव के लोग रात भर जगकर पहरेदारी करने को विवश हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने दबी जुबान में इस चोरी की घटना के पीछे स्थानीय शरारती युवकों के संलिप्त होने की आशंका जाहिर की है, जो लाइनर पासर का काम करते हैं. और बाहरी युवकों को बुलाकर इस चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण सह पीड़ित पप्पू साह, केदार साह, बाबूलाल मुर्मू, प्रमोद राणा, चारो मुर्मू, शनिचर मुर्मू आदि ने बताया कि हमलोग व्यवसाय, किसानी व मजदूरी करने वाले लोग हैं. दिन भर काम कर थक जाते हैं. रात को गहरी नींद में होते हैं. इसी क्रम में चोर आते हैं और घर में रखे सामान सहित पैसों की चोरी करते हैं. ग्रामीणों ने मामले में पुलिस की कार्रवाई की मांग की है. उधर गांव के व्यवसायी विजय वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल, अभिमन्यु वर्णवाल आदि ने बताया कि चोरों के आतंक से हमलोग रात भर जगे रहकर पहरेदारी करने को विवश हैं. इससे हमलोगों के व्यवसाय पर असर पड़ रहा है.

मामले को लेकर किसी पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं मिला है, लेकिन मामला संज्ञान में आया है. मामले की गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

बबलू कुमार, थानाध्यक्ष, फुल्लीडुमरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel