24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवर यात्रा की 113वीं कड़ी में पंजवारा में उमड़ा आस्था का सैलाब

पवित्र श्रावण मास में कहलगांव से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए पड़ाव संघ कांवरिया जत्था का शुक्रवार को पंजवारा में भव्य स्वागत किया गया

71 फीट का कांवर बना आकर्षण का केंद्र, भजनों पर झूमे शिव भक्त

पंजवारा.

पवित्र श्रावण मास में कहलगांव से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए पड़ाव संघ कांवरिया जत्था का शुक्रवार को पंजवारा में भव्य स्वागत किया गया. ऐतिहासिक 113वीं कांवर यात्रा पर निकले इस जत्थे में लगभग चार हजार कांवरिया शामिल हैं, जो सोमवार को बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करेंगे. यात्रा में 71 फीट, 51 फीट और 31 फीट के विशाल कांवर आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं, जिन्हें तीन दर्जन से अधिक कांवरिया मिलकर कंधे पर लेकर चल रहे हैं. जैसे ही जत्था संकटमोचन चौक पहुंचा, स्थानीय लोगों की भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी. बाबा के भजनों पर नाचते-गाते कांवरियों की टोली श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही. कांवरियों के लिए विश्राम और भोजन की व्यवस्था केनरा बैंक भवन के नीचे स्थित हॉल में की गयी थी. वहीं, बाहर भजन मंच पर कलाकारों ने भक्ति संगीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया. गायक सरगम स्नेहा, आरोही झा, रिया सोनी, मनोज माही, आदित्य राज, पिंटू राज और शिवम भास्कर ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. संगत में नाल पर दीवाना, पैड पर पंकज, ऑर्गन पर गगन और डंका पर अमन रहे. भोजन के उपरांत जत्था दोपहर बाद बौंसी के लिए रवाना हो गया. कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पंजवारा पुलिस मुस्तैद रही. वहीं, उनके आगमन से पूर्व ही स्वच्छता कर्मियों द्वारा पूरे मार्ग की साफ-सफाई कर ली गयी थी. आयोजन को सफल बनाने में पड़ाव संघ कांवरिया के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी, संगठन मंत्री मदन आर्या, सचिव गौतम चौधरी, सदस्य वरुण भारती, भारत भूषण, सुनील चौधरी, संतोष साहनी, उप-कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा ””””लट्टू”””” और संरक्षक संतोष चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel