24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को लेकर उमड़ा भक्तों का सैलाब

अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर संपूर्ण कांवरिया मार्ग में केसरिया वस्त्रधारी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.

‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ व ‘बोलबम, बढ़े कदम’ के नारों से गुंजायमान रहा पथ

दीपक चौधरी, कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के चौथी व अंतिम सोमवारी चार अगस्त को है. अंतिम सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को लेकर संपूर्ण कांवरिया मार्ग में केसरिया वस्त्रधारी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. शनिवार को जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, कुरावा, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, कोल्हुआ, देवासी, लक्ष्मणझूला, इनारावरण, भूलभूलैया, पटनियां, दुम्मा आदि क्षेत्रों का जंगली, पहाड़ी व ग्रामीण इलाका देश के विभिन्न कोनों से पहुंचे महिला-पुरूष शिवभक्तों से भरा हुआ है. उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर में गंगाजल लेकर पांव पैदल कांवर यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालु ‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ व ‘बोलबम, बढ़े कदम’ के नारों को बुलंद कर रहे हैं. कांवर के घुंघरू की झनकार व भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय-जयकार से समूचा इलाका देवों के देव महादेव की भक्ति की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं बांका जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों को सुगम कच्ची पथ, विश्राम स्थल, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, साफ-सफाई, बिजली, सुरक्षा, प्राथमिक उपचार आदि की बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है.

नि:शुल्क सेवा शिविरों में घर जैसा मिल रहा सम्मान

श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच लगभग 140 की संख्या में नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर व प्राइवेट धर्मशाला में सेवा कार्य का संचालन हो रहा है. जहां पहुंचने वाले शिवभक्तों को घर जैसी सेवा, सुविधा व सम्मान प्रदान की जा रही है. प्राइवेट धर्मशालाओं व नि:शुल्क सेवा शिविरों में नाश्ता, भोजन, फलाहार, पैर मालिश, इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मसाज, विश्राम, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, प्राथमिक उपचार, भजन कार्यक्रम आदि की सेवा से कांवरियों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे लगभग 100 किलोमीटर की पांव पैदल यात्रा करने वाले कांवरियों के दर्द, थकान व परेशानी को काफी हद तक कम किया जा रहा है.

सांसद मनोज तिवारी की झलक पाने को बेताब रहे लोग

दिल्ली के भाजपा सांसद सह भोजपुरी फिल्म स्टार सह प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी द्वारा अजगैबीनाथ से बाबाधाम की कांवर यात्रा की जा रही है. इस दौरान उनकी एक झलक पाने को लेकर संपूर्ण कांवरिया पथ में भारी भीड़ उमड़ती रही. घंटों इंतजार कर रहे लोग उनकी फोटो, साथ में सेल्फी व वीडियो बनाने को लेकर भी सक्रिय दिखे. वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कच्ची पथ से भीड़ को नियंत्रित करने में खूब मशक्कत करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel