24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजन पहुंचाने बहियार जा रहे किशोर का बांध में डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

भोजन पहुंचाने बहियार जा रहे किशोर का बांध में डूबने से हुई मौत,

अमरपुर. थाना क्षेत्र के खरदौरी गांव में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना घटित हुआ. जिसमें भोजन पहुंचाने बहियार जा रहे आठवी कक्षा का एक छात्र की बड़ी बांध में डूबने से मौत हो गयी. मृतक किशोर खरदौरी गांव निवासी निकेश शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र केशव कुमार के रुप में पहचान किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव मंगलवार की दोपहर घर से बड़ी बांध बहियार खेती कार्य में लगे मजदूरो के लिए भोजन लेकर जा रहा था. इसी बीच किशोर का अचानक पैर फिसल गया और पानी में गिर गया. किशोर को डूबता देख खेतों में रोपनी कार्य में लगे महिलाओं ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ कर आये और बांध में छलांग लगाकर किशोर को बाहर निकाला. सूचना पर किशोर के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से किशोर को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक रतन रौशन ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं किशोर की मौत का सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया. मृतक की मां रूपम देवी तथा बड़ी बहन रिषू कुमारी समेत अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का था. मृतक दो भाई एवं दो बहनो में सबसे छोटा था. मृतक की बड़ी बहन रिषू कुमारी का विवाह हो चुका है. जबकि मृतक का बड़ा भाई रिषभ कुमार एवं बहन लक्ष्मी कुमारी पढ़ाई कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो से ग्रामीण बड़ी बांध पर पुल निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उक्त बांध पर पुल निर्माण कार्य नहीं हो पाया है. उधर घटना की सूचना पर पंचायत के राजस्व कर्मचारी कौशर आलम अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनो से घटना के संबंध में जानकारी ली. जबकि मौके पर पुलिस पदाधिकारी ने भी पहुंच कर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel