पंजवारा.
थाना क्षेत्र के पथरा मोड़ पर 13 जून को सड़क हादसे में घायल हुए महुआ गांव निवासी अनिल भंडारी के पुत्र सिंटू कुमार की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. बताया गया कि वह किसी काम से बाजार आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस की मदद से उसे तत्काल बाराहाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया था. युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है