पंजवारा. लीलावरण रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन की चपेट में एक बाइक आ गयी, हालांकि समय रहते बाइक सवार युवक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दुमका की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में एक बाइक सवार युवक आ गया. जैसे ही युवक ने ट्रेन को करीब आते देखा, उसने जान बचाने के लिए बाइक रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दी और वहां से भाग निकला. ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखचे उड़ गये, गनीमत रही कि युवक सुरक्षित बच निकला. हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि क्रॉसिंग पर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किये जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है