शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब बिक्री कांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र मांझी पिता रामखेलावन मांझी को गिरफ्तार कर लिया. जिसे सोमवार को ही न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार झिटकिया गांव में चार माह पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए देसी शराब की खेप बरामद किया था. इस मामले में शराब तस्कर देवेंद्र मांझी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवेंद्र मांझी अपने घर पर हैं. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों के साथ झिटकिया गांव पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को सोमवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है