पंजवारा. मंगलवार को कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने पंजवारा बाजार स्थित एक व्यवसायी के घर और गोदाम की तलाशी लेकर नकली खाद, बीज और कीटनाशकों का बड़ा भंडाफोड़ किया. मौके से विभिन्न फसलों के बीजों के खाली पैकेट, पैकिंग सामग्री और बड़ी मात्रा में नकली पेस्टिसाइड बरामद किये गये. अधिकारियों का कहना है कि इन पर नामी कंपनियों की ब्रांडिंग की नकल की गयी थी, जिससे किसानों को असली उत्पाद का भ्रम होता था. इससे पहले सोमवार की देर शाम भी टीम ने उक्त व्यवसायी के दुकान और आवासीय परिसर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद, पेस्टिसाइड, बीज, ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर और प्लास्टिक की बोरियां बरामद की थी. मकान और दुकान को सील कर दिया गया था. कृषि विभाग को काफी दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी कि ब्रांडेड कंपनियों के खाली रैपर और बोरी में नकली माल भरकर किसानों को सप्लाई किया जा रहा है. बरामद सामग्री में सरकारी और निजी कंपनियों के रैपर भी मिले हैं. कृषि रसायन पदाधिकारी कृष्णकांत ने बताया कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, जिससे सैकड़ों किसानों की फसलें प्रभावित हुईं और मिट्टी की गुणवत्ता को भी नुकसान पहुंचा. बरामद पैकेट हजारों की संख्या में हैं और इन्हें बाहर सप्लाई कर नकली माल से भरा जाता था. पूरे मामले की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेज दी गयी है. जब्त सामग्री की वैज्ञानिक जांच कराई जायेगी. इस मामले में नामजद कारोबारी और उसका पिता फरार हैं. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी त्रिपरी शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है